Actor Anushka Sharma slammed Sunil Gavaskar for his distasteful remark about her while commenting on husband Virat Kohli's performance in the ongoing Indian Premier League. Gavaskar found himself in the midst of a controversy for making an unsavoury comment against Kohli and Sharma after the Indian captain's forgettable outing in the IPL match held in Dubai.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनके बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है जिसमें उन्होंने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका नाम लेते हुए केएल राहुल का कैच छोड़ने पर विराट कोहली पर निशाना साधा था। सुनील गावस्कर के इस बयान के बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात कर दी।
#ViratKohli #SunilGavaskar #AnushkaSharma